सर्दियों में चंद्रपुर की इन जगहों पर बनाएं विजिट का प्लान, खूबसूरत नजारे करेंगे अट्रैक्ट

Zee News Desk
Dec 24, 2024

बल्लारपुर किला

चंद्रपुर में टूरिस्ट बल्लारपुर किला विजिट कर सकते हैं. यह गोंड राजा खांडक्या बल्लाल शाह के द्वारा बनवाया गया था.

महाकाली मंदिर

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में घूमने आने वाले टूरिस्ट्स को महाकाली मंदिर भी विजिट करना चाहिए. यह प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है.

चंद्रपुर किला

महाराष्ट्र का चंद्रपुर किला टूरिस्ट के लिए काफी खास है, क्योंकि इसका आर्किटेक्चर टूरिस्ट को बेहद आकर्षित करता है.

भद्रावती जैन मंदिर

टूरिस्ट चंद्रपुर जिले में स्थित भद्रावती जैन मंदिर भी विजिट कर सकते हैं. प्रमुख धार्मिक स्थलों में शामिल इस जगह बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं.

ताडोबा राष्ट्रीय उद्यान

चंद्रपुर में टूरिस्ट के घूमने के लिए ताडोबा राष्ट्रीय उद्यान भी प्रमुख टूरिस्ट प्लेसेज में शामिल है. यहां कई जानवर मिलेंगे.

विजासन गुफाएं

चंद्रपुर में टूरिस्ट को विजासन गुफाएं भी देखनी चाहिए, जो करीब 2 हजार साल पुरानी हैं.

माणिकगढ़ किला

चंद्रपुर जिले के पास में माणिकगढ़ किला भी है. यह किला काफी ऊंची पहाड़ी पर होने के चलते काफी खास है.

VIEW ALL

Read Next Story