बोरीवली के पास है शिमला-मनाली से भी खूबसूरत हिल स्टेशन, नजारे किसी स्वर्ग से कम नहीं
Zee News Desk
Dec 08, 2024
बोरीवली, मुंबई का एक नगर है. यहां घूमने के लिए कई जगहें हैं. लेकिन बात जब घूमने की आती हैं तो ज्यादातर लोगों की पहली पसंद हिल स्टेशन होता है.
ऐसे में आज हम आपको बोरीवली के पास बसे एक ऐसे हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं पूरे भारत देश में फेमस है.
माथेरान (Matheran) महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के कर्जत तालुका में स्थित एक नगर और हिल स्टेशन है.
माथेरान हिल स्टेशन देश का सबसे छोटा हिल स्टेशन भी है.
माथेरान हिल स्टेशन अपने सालभर के सुहावने मौसम, हरियाली और खूबसूरती के लिए जाना जाता है.
यह एक पॉल्यूशन फ्री हिल स्टेशन है जहां आपको खूबसूरत पहाड़, झील और झरने देखने को मिलेंगे.
माथेरान का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन नेरल स्टेशन है. यहां से आपको पैदल बग्गी, रिक्शे या घोड़ों का प्रयोग करके जाना होगा क्योंकि यहां व्हीकल पूरी तरह से बैन है.
माथेरान अपनी टॉय ट्रेन की यात्रा के लिए मुख्य रूप से जाना जाता है. आप यहां जाएं तो एक टॉय ट्रेन राइड जरूर एंजॉय करें.
बोरीवली से माथेरान की दूरी लगभग 110 Km है. माथेरान हिल स्टेशन मुंबई से 90 और पुणे से 120 Km दूर पड़ता है.