पुणे से 25 KM दूर है ये अद्भुत फोर्ट, सनसेट का खूबसूरत नजारा देख हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

Zee News Desk
Jan 26, 2025

महाराष्ट्र का पुणे शहर अपनी शानदार और खूबसूरत जगहों के लिए काफी फेमस है.

आज हम आपको पुणे से 25 की दूरी पर स्थित एक बेहद खूबसूरत जगह के बारे में बताएंगे.

सिंहगढ़ फोर्ट

ये किला पुणे से 25 किमी की दूरी पर स्थित है. इसका पुराना नाम कोंढाणा किला था.

खूबसूरत

सिंहगढ़ किला एक पहाड़ी पर स्थित है जहां से आस-पास के नजारे काफी खूबसूरत लगते हैं.

कई जगहें

सिंहगढ़ किले के अंदर घूमने के लिए तानाजी स्मारक, काली मंदिर, अमृतेश्वर मंदिर जैसी कई जगहें मौजूद हैं.

कैसे पहुंचे

किले तक पहुंचने के लिए आपको कुछ किमी का ट्रैक करना पड़ेगा.

समय

सिंहगढ़ किले के खुलने का समय सुबह 6 बजे का है और ये शाम के 6 बजे बंद हो जाता है.

सनसेट

इस किले से सनसेट का नजारा बेहद खूबसूरत लगता है जिसे देखने लोग दूर- दूर से आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story