नए साल पर देखें भारत की इन शानदार जगहों का स्नोफॉल, नजारा देख भूल जाएंगे विदेश की खूबसूरती
Zee News Desk
Dec 27, 2024
इंडिया में दो महीने ऐसे होते है जिसमें लोग सबसे ज्यादा घूमने का प्लान बनाते हैं. क्योंकि इन दिनों सारे हिल स्टेशन बर्फ की चादर से ढके होते है.
ऐसे में हर कोई सोचता है कि नए साल पर भारत की ऐसी जगहों पर घूमने जाएं जहां उन्हें स्नोफॉल देखने को मिलें.
गुलमर्ग
गुलमर्ग भारत के सबसे फेमस हिल स्टेशनों में से एक है. इस जगह पर लोग सबसे ज्यादा स्कीइंग करने के लिए आते हैं. सर्दियों में यह जगह बर्फ से ढकी रहती है.
औली
उत्तराखंड की गोद में बसा औली बेहद ही खूबसूरत और शानदार जगह है. जनवरी की कड़ाके की ठंड के बीच आप दोस्तों के साथ यहां बर्फबारी देखने के लिए आ सकते है.
मनाली
बर्फबारी का खूबसूरत नजारा आपको मनाली में भी देखने को मिलेगा. यहां देश विदेश से लोग बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए आते है.
स्पीति वैली
हिमाचल में बसी स्पीति वैली में भी आप घूमने का प्लान बना सकते है. यह जगह सर्दियों में बेहद ठंडी होती है. स्पीति वैली में आप चंद्रताल झील जैसी जगहों पर बर्फबारी का मजा ले सकते हैं.
लद्दाख
लद्दाख का नजारा लोगों को अपनी ओर काफी ज्यादा आकर्षित करता है. यहां का तापमान -4 डिग्री तक चला जाता है. यहां पर पड़ने वाली बर्फबारी का नजारा देखने लायक होता है.