बिहार के नालंदा में मौजूद हैं ये बेस्ट जगहें, फैमली संग जरूर करें विजिट

Zee News Desk
Nov 27, 2024

बिहार का नालंदा अपनी ऐतिहासिक विरासत और एक खूबसूरत पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाता है.

आज हम आपको बताएंगे नालंदा की कुछ ऐसी बेस्ट जगहों के बारे में जहां आप अपनी फैमली के साथ घुमने का प्लैन बना सकते हैं.

नालंदा विश्वविद्यालय

यूनेस्को विश्व धरोहर की सुची में दर्ज नालंदा यूनिवर्सिटी दुनिया का पहला रेसिडेंशियल यूनिवर्सिटी था जिसकी स्थापना 427ई. में हुई थी.

खंडर हैं मौजूद

1193 में बख्तियार खिलजी ने नालंदा यूनिवर्सिटी पर आक्रमण कर इसे आग के हवाले कर दिया था. बाद में खुदाई के दौरान यहां यूनिवर्सिटी के अवशेष मिले हैं जिसे देखने लोग विदेशों से भी आते हैं.

राजगीर

पांच पहाड़ियों से घिरा हुआ राजगीर खुद में कई पर्यटन स्थलों को संजोए हुए है.

कई पर्यटन स्थल

यहां पर्यटक जू सफारी, स्काई ग्लास ब्रिज, घोड़ा कटोड़ा लेक, रोपवे और नेचर सफारी का लुफ्त उठा सकते हैं.

जल मंदिर

नालंदा के पावापुरी में स्थित जल मंदिर अपनी सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है. यहां भगवान महावीर ने मोक्ष की प्राप्ति की थी

विश्व शांति स्तूप

नालंदा के रत्नागिरी पहाड़ी पर स्थित विश्व शांति स्तूप तक पहुंचने के लिए आप रोप वे का भी प्रयोग कर सकते हैं.

सोन भंडार

नालंदा का ये सोन भंडार अपने आप में कई रहस्य समेटे हुए है. ऐसा कहा जाता है की यहां सोने का भंडार छिपा हुआ है.

VIEW ALL

Read Next Story