नए साल पर घूमने के लिए बनाएं दिल्ली से सटी इन जगहों पर घूमने का प्लान, दोस्तों संग ट्रिप बन जाएगी शानदार
Zee News Desk
Dec 24, 2024
नया साल आने पर लोग घूमने फिरने की प्लानिंग शुरू कर देते है ताकि वे न्यू ईयर को अच्छे से सेलिब्रेट कर सके.
अगर आप भी कहीं घूमने की प्लानिंग बना रहे हैं तो दिल्ली के पास इन जगहों पर जा सकते है.
चैल और शिमला
नए साल पर घूमने के लिए चैल और शिमला एकदम परफेक्ट जगह है. यह दोनों जगह हरी भरे पहाड़ से ढ़के हुए है. इस जगह पर घूमने के लिए विदेश से भी लोग आते है.
धनोल्टी
दिल्ली से 222 किमी की दूरी पर स्थित नए साल के जश्न के लिए धनोल्टी काफी शानदार जगहों में से एक है. आसमान से गिरती बर्फ के बीच आप यहां ढेर सारी स्नो एक्टीविटीज कर सकते हैं.
मैक्लोडगंज
मैक्लोडगंज दिल्ली के पास घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है. यहां पर नए साल का जश्न काफी धूमधाम से मनाया जाता है.
देहरादून और मसूरी
भारी बर्फबारी के बीच देहरादून और मसूरी भी नए साल के जश्न को मनाने के लिए एक बेहतर जगह है.
उदयपुर
उदयपुर अपने खूबसूरत महलों के कारण देश और दुनिया में काफी फेमस है. अगर आप किला घूमने के दीवाने हैं तो ऐसे में नए साल का जश्न आप किसी एक महल में भी मना सकते हैं.