त्रिपुरा की धड़कन कहलाती है ये शाही जगह, अगरतला से मात्र 1 Km दूर

Zee News Desk
Dec 09, 2024

भारत का राज्य त्रिपुरा अपनी अनोखी संस्कृति के लिए जाना जाता है. यहां घूमने की भी कई कमाल की जगहें हैं.

त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में स्थित उज्जयंता पैलेस एक शाही महल है. यह जगह त्रिपुरा पर्यटन का मुख्य आकर्षण है.

उज्जयंता पैलेस एक शाही महल है. इसको महाराजा राधा किशोर मानिक ने सन 1899-1901 ई. में बनवाया था.

उज्जयंता महल में खूबसूरत टाइल, लकड़ी का अधिकतर काम और दरवाजों पर खूबसूरत हस्तकला की गई है.

उज्जयंता पैलेस के खुलने का समय सुबह 10 बजे है. शाम को 5 बजे तक आप यहां जा सकते हैं.

उज्जयंता पैलेस में कॉमन हॉल, सिंहासन कमरे, दरबार हॉल, पुस्तकालय, चीनी कक्ष और रिसेप्शन हॉल घूम सकते हैं.

राजधानी अगरतला से उज्जयंता पैलेस की दूरी लगभग 1 Km है.

VIEW ALL

Read Next Story