जिम कॉर्बेट से लेकर द्रोण सागर तक, उत्तराखंड के इस जगह परिवार संग घूमें 7 टूरिस्ट प्लेस

Zee News Desk
Jun 26, 2024

उत्तराखंड का काशीपुर अपनी हरी-भरी पहाड़ियों के लिए फेमस है. यहां आपको कई मंदिर और झीलें देखने को मिल जाएंगी. काशीपुर को उत्तराखंड के फेमस फैमली ट्रिप डेस्टिनेशन में से एक है. इस स्टोरी में हम बताने जा रहे हैं काशीपुर की 7 फेमस जगहों के बारे में.

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क उत्तराखंड के काशीपुर में घूमने के लिए बेस्ट जगह है. यहां पर आप जंगल सफारी का लुत्फ उठा सकते है. यहां बंगाल टाइगर और हाथी जैसे कई जंगली जानवरों को देख सकते है.

गिरजा देवी मंदिर

गिरजा देवी मंदिर काशीपुर में कोसी नदी के किनारे है. ये मंदिर माता पार्वती को समर्पित हैं. यहां पर लोग बड़ी तादाद में दर्शन के लिए आते हैं.

द्रोण सागर झील

काशीपुर में घूमने वाली फेमस जगहों में द्रोण सागर झील का भी नाम है. ये जगह अपने खूबसूरत और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है. यहां पर नौका विहार भी कर सकते हैं.

चैती देवी मंदिर

चैती देवी मंदिर काशीपुर में चैती नदी के किनारे है. यह यहां के फेमस हिंदू मंदिरों में से एक है. यहां पर हर साल चैती मेला लगता है. इसे देखने के लिए देश के कोने-कोने से लोग आते हैं.

गिरी सरोवर

गिरी सरोवर यहां की फेमस झील है. इस झील के किनारे बैठकर पहाड़ों के खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं.

काशीपुर मार्केट

काशीपुर मार्केट में आप शॉपिंग कर सकते हैं. इस मार्केट में टेस्टी स्ट्रीट फूड का भी मजा ले सकते हैं.

तुमारिया बांध

तुमारिया बांध यहां के फेमस पिकनिक साइट में से एक है. यहां पर लोग बड़ी तादाद में फैमली के साथ घूमने के लिए आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story