रोड ट्रिप का रखते हैं शौक तो जनवरी में दोस्तों के साथ जरुर घूमें ये 10 शानदार हिल स्टेशन

Zee News Desk
Jan 02, 2025

मनाली

जनवरी में यहां की बर्फबारी देखने के लिए रोड ट्रिप करना सफर यादगार बना देगा.

लेह-लद्दाख

जनवरी के सर्द महीने में यहां पर रोड ट्रिप और ट्रेकिंग शानदार अनुभव रहेगा.

स्पीति

शांति से भरे पहाड़-मठ और प्राकृतिक सुंदरता से भरे नजारे देखने के लिए Road Trip सबसे बेस्ट है.

मैसूर

ऐतिहासिक स्थल, शांत शहर का अनुभव लेना हो तो मैसूर की यात्रा जरुर करनी चाहिए.

जीरो घाटी

जनवरी के महीने में जीरो घाटी जो चावल के खेतों के लिए बेहद प्रसिद्ध है, बेहद खूबसूरत हो जाती है.

तीर्थन

प्राकृतिक खूबसूरती, शांत नदियां आपके तनाव को बिल्कुल ही छूमंतर कर देगी.

माउंट आबू

जनवरी में घूमने के लिए बेस्ट यह राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन है जो छुट्टियां बिताने के लिए अच्छा ऑप्शन है.

तवांग

पूरी जनवरी में यह जगह बर्फ से ढकी रहती है जो रोड ट्रिप का शौक रखने वालों के लिए स्वर्ग से कम नहीं.

कूर्ग

इस जगह का मौसम जनवरी में ठंडा और सुखद है और चारों ओर धुंध से ढकी रहती है.

नैनीताल

सर्दियों में बर्फबारी होने के कारण यह बहुत ही शांत और खूबसूरत हो जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story