ट्रैकिंग और फॉरेस्ट कैंपिंग का उठाना चाहते हैं लुफ्त, अमृतसर के पास बसे इस हिल स्टेशन पर करें विजिट

Zee News Desk
Jan 29, 2025

अमृतसर खूबसूरत शहर

पंजाब का अमृतसर बहुत ही खूबसूरत और फेमस शहर है. इस शहर में घूमने के लिए कई बेहतरीन जगहें हैं.

अमृतसर के पास हिल स्टेशन

पंजाब के इस खूबसूरत अमृतसर शहर के पास में ही एक ऐसा हिल स्टेशन बसा है, जो टूरिस्ट को बेहद पसंद आएगा.

थनीक पुरा हिल स्टेशन

पंजाब के अमृतसर के पास यह खूबसूरत और आकर्षक हिल स्टेशन थनीक पुरा हिल स्टेशन है.

ट्रैकिंग और फॉरेस्ट कैंपिंग

टूरिस्ट को थनीक पुरा हिल स्टेशन पर सर्दियों में ट्रैकिंग के साथ ही फॉरेस्ट कैम्पिंग का भी अनुभव मिलेगा.

परफेक्ट पिकनिक स्पॉट

थनीक पुरा हिल स्टेशन परफेक्ट पिकनिक स्पॉट माना जाता है. यहां टूरिस्ट के घूमने के लिए कई बेहतरीन जगहें हैं.

प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर

थनीक पुरा हिल अपनी हरी भरी वादियों के लिए भी टूरिस्ट को काफी पसंद आता है.

अमृतसर से दूरी

थनीक पुरा हिल स्टेशन की दूरी पंजाब के इस शहर से बहुत ज्यादा नहीं है. यह अमृतसर से लगभग 152 किमी की दूरी पर बसा है.

VIEW ALL

Read Next Story