मिजोरम की गोद में छिपे आइजोल के इन शहरों का विजिट जरूर करें, जो पर्यटन के लिए हैं शानदार!
Zee News Desk
Dec 12, 2024
मिजोरम भारत के पूर्वोउत्तर में बसा एक छोटा सा राज्य है. इसे पहाड़ो का प्रदेश भी कहा जाता है. जो सेवन सिस्टर राज्यों में से एक है.
यहां पर कई तरह की जनजातियां रहती है. जिनमें से मिजों जनजाति एक है. जिनके नाम पर ही इस राज्य का नाम मिजोरम पड़ा है.
यह खूबसूरत घाटियों में बसा, राज्य अपनी प्रकृतिक सुन्दरता के लिए जाना जाता है. यहां की पहाड़िया एवं कई आकर्षक शहर पर्यटन के लिए अच्छी जगहों में से एक है.
आइजोल
आइजोल, इन्हीं खूबसूरत शहरों में से एक और मिजोरम की राजधानी है. यहां की सुन्दर घाटियां और पहाड़ ही इसकी खूबसूरती की वजह है.
इसके उत्तर में डर्ट लैंड की चोटियां और बीच में तलावंग नदी बहती खूबसूरती को और बढा देती है.अगर आप भी पर्यटन के शौकीन हैं तो आइजोल मे इन जगहों को जरूर एक्सप्लोर करें
सेरछिप
सेरछिप, मिजोरम के खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक है. यह शांत और प्रकृतिक सुन्दरता के मामले में खूबसूबत शहर है. यह हरी-भरी पहाड़ियों एवं खेतों के बीच में बसा शहर है.
चम्फाई
चम्फाई, मिजोरम के सुन्दर पहाड़ियों में से एक है. यह प्रकृतिक खूबसबरती के साथ शांत और सुकून भरी जगह है. इस जगह पर सूर्योदय ओर सूर्यास्थ के समय आसमान में काफी खूबसूरत नजारे दिखाई देते हैं.
लुंगलेई
लुंगलेई पर्यटन की के लिए खूबसूरत जगह है. लुंगलेई को ‘चट्टानों का पुल’ भी कहा जाता है. जो यहां के एक विशेष चट्टानी पुल की खूबसूरती को बताता है. जो हरियाली से भरा एक शहर है.
थेन्जॉल
थेन्जॉल को मिजोरम का ‘बुनकरों का शहर” कहा जाता है.क्योंकि यहाे करीगरों द्वारा पारंपरिक तरीके से कपड़ों की बुलनाई की जाती है. यहां पर पर्यटक के लिए खूबसूरत डियर पार्क और झीलें मौजूद है.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है.