2025 में घूमने के लिए Travel लिस्ट में शामिल कर लें इन गांवों के नाम, शांति और सुकून का होगा एहसास
Zee News Desk
Dec 26, 2024
घूमने फिरने का शौक हर किसी को होता है. हर किसी का सपना होता है वह अपनी मनचाही जगह पर जाएं.
इसके लिए लोग या तो हिल स्टेशन जाते है या फिर इंटरनेशनल ट्रिप प्लान करते है. लेकिन इन सब जगहों पर जाने का मन नहीं है तो भारत में मौजूद इन खूबसूरत गांवों का दीदार कर सकते हैं.
जीरो गांव
जीरो गांव अरुणाचल प्रदेश में बसा हुआ है. जिसका वातावरण एकदम शांत और सुकून भरा है. नेचर लवर के लिए इस जगह का नजारा किसी स्वर्ग से कम नहीं होगा.
चकदहा गांव
पश्चिम बंगाल में बसा यह गांव बेहद ही खूबसूरत और प्यारा है. यह दार्जिलिंग जिले में आता है. यहां की खूबसूरती हर किसी का मन मोह लेगी.
मलाना
इस गांव में आप अपने पार्टनर दोस्तों और परिवार के साथ आ सकते है. शोर शराबे वाली जिंदगी में अगर सुकून पाना चाहते है तो यह जगह एकदम बेस्ट है.
खिमसर
राजस्थान के इस खूबसूरत गांव की खूबसूरती देखने लायक है. यह गांव मरुस्थल से घिरा हुआ है.
इडुक्की गांव
केरल के पश्चिमी घाट के किनारे बसा यह गांव भारत के सबसे सुंदर गांवों में से एक है. इस गांव में अलग अलग मसालों के बागान है.