MP की ये 8 जगहें गजब हैं, आज ही बना लें घूमने का प्लान

Jun 27, 2024

उज्जैन

उज्जैन शहर को महाकाल की नगरी कहा जाता है. यहां महाकालेश्वर मंदिर है, जिसके दर्शन के लिए हर साल लाखों भक्त आते हैं.

ग्वालियर

यहां आप सबसे पुराने किलों में से एक ग्वालियर का किला जरूर घूमें. इसके साथ ही यहां सूर्य मंदिर, जय विलास महल, मान सिंह पैलेस भी बहुत फेमस है.

पचमढ़ी

पचमढ़ी हिल स्टेशन मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में है. यह इस प्रदेश का सबसे ऊंचा टूरिस्ट प्लेस है.

भोपाल

मध्य प्रदेश जा रहे हैं, तो आपको इसकी राजधानी भोपाल जरूर जाना चाहिए. इस शहर को लेक सिटी भी कहा जाता है. यहां आपको महल और कोठियां देखने को मिलेंगी.

खजुराहो

यह मध्य प्रदेश का काफी पुराना शहर है. यहां के खजुराहो मंदिर की चित्रकारी देखकर आप चौंक जाएंगे.

सांची

सम्राट अशोक द्वारा बनवाया गया फेमस सांची स्तूप आपको जरूर देखना चाहिए.

ओरछा

यह बेतवा नदी के किनारे बसा हुआ है. यहां आपको ओरछा किला, चतुर्भुज मंदिर और लक्ष्मी मंदिर घूमना पसंद आएगा.

कान्हा नेशनल पार्क

यह मध्य प्रदेश के मंडला जिले में है. कान्हा नेशनल पार्क में आप जंगल सफारी का मजा ले सकते हैं. यहां कई प्रकार के जंगली जानवर देखने को मिलेंगे.

मांडू

मध्य प्रदेश का यह शहर भारत के साथ विदेश में भी काफी फेमस है. यहां राजकुमार बाज बहादुर और रानी रूपमती की प्रेम कहानी से जुड़े किस्से सुनने और देखने को मिलेंगे.

VIEW ALL

Read Next Story