रन ऑफ कच्छ से लेकर स्टैचू ऑफ यूनिटी तक, गुजरात में घूमने के लिए बेस्ट ये 5 जगहें

Jun 21, 2024

भारत का गुजरात राज्य अपने ऐतिहासिक और खूबसूरत टूरिस्ट प्लेसों के लिए दुनिया भर में फेमस है़.चाहे वो रन ऑफ कच्छ हो या स्टैचू ऑफ यूनिटी.

अगर आगे आने वाले दिनों में गुजरात घूमने की प्लानिंग कर रहे है तो आप इस स्टोरी में बतायें गये इन जगहों को अपने लिस्ट में शामिल करना ना भूलें.

रन ऑफ कच्छ

रन ऑफ कच्छ अपने रन महोत्सव के लिए पूरे भारत ही नहीं विश्व में फेमस है.कच्छ दुनिया का सबसे बड़ा नमक का रेगिस्तान है.

रन महोत्सव में पतंगबाजी की प्रतियोगिता होती है जिसको देखने के लिए देश-विदेश से लोग आते है.

सोमनाथ मंदिर

सोमनाथ मंदिर भारत के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है. सोमनाथ में आप मंदिर के अलावा समुद्र तट और संग्रहालय को भी घूम सकते है.

गिरनार

गिरनार अपने हरी भरी पहाड़ियों के लिए फेमस है, ये जगह धार्मिक गतिविधियों के लिए भी जाना जाती है. यहां पर लोग ट्रेकिंग करने के लिए आते है.

सापुतारा

सापुतारा गुजरात का एक छोटा सा हिल स्टेशन है. जो अपने खुबसूरती से पर्यटकों को लुभाता है.यहां के सुहाने मौसम को लोग खूब एंजाय करते है.

स्टैचू ऑफ यूनिटी

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी सरदार पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है, जिसकी ऊंचाई 182 मीटर है, फैमिली के साथ के लिए बेस्ट जगहों में से एक है. आप यहां पर सरदार सरोवर के प्राकृतिक सुंदरता को भी निहार सकते है.

VIEW ALL

Read Next Story