ऑन कर लें ये सीक्रेट सेटिंग, चालू होने के बाद भी सामने वाले को फोन बताएगा स्विच ऑफ
Nov 19, 2024
आजकल हर कोई फोन का यूज कर रहा है, लेकिन क्या कभी आपने ध्यान दिया है.
आपने सामने वालों को कभी फोन डायल किया और उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा है, लेकिन वास्तव में वो अपना फोन यूज कर रहा होता है.
अगर आपको नहीं पता है तो इस स्टोरी में जान लीजिए फोन के इस हिडेन सेंटिग के बारे में.
अगर आप भी अपने फोन में ये सेटिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कॉल्स सेक्शन में जाना होगा.
फिर आपको सपलीमेंटरी सर्विस पर जाना होगा, हर फोन में ये फीचर अलग-अलग नाम से हो सकता है.
इसके बाद आपको कॉल वेटिंग का ऑप्शन होगा, इसमें आपको इस ऑप्शन को डिसेबल करना होगा
फिर आपको कॉल फॉरवर्डिंग के ऑप्शन पर जाना होगा, यहां पर आपको वॉयस कॉल्स और दूसरा वीडियो कॉल्स का ऑप्शन दिखेगा.
इसमें आपको वॉयस काल पर जाना होगा इसमें आपको फॉरवर्ड वेन बिजी को चुनकर उसमें वो नंबर डालना होगा जिसपर आप स्विच ऑफ शो करना चाहते हैं.