Reels देखने वाले हो जाएं सावधान! हो सकती है ये खतरनाक बीमारी

Mohit Chaturvedi
Dec 26, 2024

Reels देखने वाले हो जाएं सावधान!

अगर आप भी दिन-रात इंस्टाग्राम रील्स या फिर शॉर्ट वीडियो देखते हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है.

रील्स करेगा बीमार

लगातार रील्स या फिर शॉर्ट देखते हैं तो आपको एक खतरनाक बीमारी हो सकती है.

Brain Rot

इस बीमारी को ब्रेन रोट नाम दिया है, जिसे इस साल ऑक्सफोर्ड वर्ड ऑफ द ईयर भी बताया है.

क्या है ब्रेन रोट

इस बीमारी को सबसे खतरनाक बताया जा रहा है. अगर आप भी रील्स देखना पसंद करते हैं तो आपको इस बामारी के बारे में जानना चाहिए.

क्या है मतलब?

"ब्रेन रोट" का मतलब है कि लोग ऑनलाइन बहुत सारी ऐसी चीजें देखते हैं जो बेकार या कम क्वालिटी वाली होती हैं. साल 2023 से 2024 के बीच इस शब्द का इस्तेमाल 230% तक बढ़ गया.

दिमाग पर पड़ता है असर

ज्यादा ऑनलाइन कंटेंट देखने की वजह से ब्रेन रोट या मानसिक हालत खराब हो सकती है.

पॉपुलर हुआ ये शब्द

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एंड्रयू प्रीज़बील्स्की के अनुसार, "ब्रेन रोट" शब्द की लोकप्रियता इस बात को दिखाती है कि हम किस तरह के समय में जी रहे हैं.

1854 में पहले बोला गया था ये शब्द

इस शब्द का इस्तेमाल इंटरनेट आने से बहुत पहले ही हो गया था. हेनरी डेविड थोरो ने 1854 में अपनी किताब "वाल्डेन" में "ब्रेन रोट" शब्द का इस्तेमाल किया था.

अब होने लगा इसलिए इस शब्द का इस्तेमाल

सबसे पहले ये शब्द जेन जेड और जेन अल्फा जैसे युवाओं के बीच सोशल मीडिया पर लोकप्रिय हुआ. फिर धीरे-धीरे इस शब्द का इस्तेमाल सोशल मीडिया पर कम क्वालिटी वाले कंटेंट के लिए होने लगा.

VIEW ALL

Read Next Story