अपना लें ये आसान से हैक्स, चीते जैसी तेज रफ्तार से चार्ज होगा आपका iPhone
Zee News Desk
Dec 16, 2024
धीरे-धीरे आईफोन यूजर्स की संख्या बढ़ रही है, अगर आप iPhone के यूजर हैं तो ये स्टोरी आप के लिए है.
अपनी इस स्टोरी में हम आपको बता रहे हैं अगर आपका iPhone धीरे चार्ज हो रहा है तो इस हैक्स की मदद से इसके चार्जिंग स्पीड को सुधार सकते हैं.
ओरिजिनल चार्जर
अगर आप आईफोन का यूज करते हैं तो इस बात का ध्यान दें कि अपने फोन को केवल ओरिजिनल चार्जर से चार्ज करें. इससे आपकी फोन की चार्जिंग स्पीड तेज हो सकती हैं.
फ्लाइट मोड
अगर आप पुराना iPhone इस्तेमाल करते हैं, तो चार्ज करते समय फ्लाइट मोड ऑन कर दें. इससे बैटरी पर कम लोड पड़ता है और फोन तेजी से चार्ज हो सकता है.
बैकग्राउंड ऐप्स बंद करें
चार्ज करते समय सभी बैकग्राउंड ऐप्स बंद कर दें. नेटवर्क और वाईफाई को भी ऑफ कर दें. इससे बैटरी पर कम लोड पड़ेगा और फोन तेजी से चार्ज हो सकता है.
हीटिंग से बचाएं
चार्ज करते समय फोन को किसी गर्म जगह पर न रखें. मोटे कवर का इस्तेमाल करने से भी फोन गर्म हो सकता है. इससे भी चार्जिंग स्पीड प्रभावित हो सकता है.
ओवर चार्जिंग
अगर आप लंबे समय तक फोन को चार्जिंग पर रखतें तो इससे बचें. इस चार्जिंग स्पीड कम हो सकती हैं
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. इसके सही या गलत होने की पुष्टि ZEE NEWS नहीं करता है.