दुनिया भर में सिर्फ इन 6 देशों के पास है अपना GPS, क्या इस लिस्ट में भारत भी है शामिल?

Zee News Desk
Dec 26, 2024

6 देश

दुनिया में सिर्फ 6 देश ऐसे हैं जिनके पास उनका खुद का Navigation System है.

USA

इसके नेविगेशन सिस्टम का नाम सब जानते हैं जिसे GPS कहा जाता है.

Russia

यह 1982 में लॉन्च हुआ था और आज Glonass के पास 24 सैटेलाइट्स हैं.

European Union

इसके Navigation System का नाम Galileo है और इसके 28 सैटेलाइट्स हैं.

China

नंबर 4 पर चीन का Beidou है और आज इसके 48 सैटेलाइट्स काम कर रहे हैं.

Japan

Quasi-Zenith के नाम वाले इस सिस्टम ने जापान और ऑस्ट्रेलिया के बीच के हिस्से को कवर किया हुआ है.

India

भारत के पास Navic System है जो 2018 में लॉन्च हुआ था जिसके पास 9 सैटेलाइट्स हैं.

Navigation System

भारत के Navigation System ने Middle East और पूरी चीन को कवर कर रखा है.

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story