लोहे की भारी-भरकम गेंद फेंकने में निकल जाता है बड़े-बड़ों का दम, बेहद मुश्किल है ये अनोखा खेल

Tarun Verma
Jul 28, 2024

बेहद मुश्किल स्पोर्ट्स

शॉटपुट एक लोहे की भारी-भरकम गेंद फेंककर खेला जाने वाले मुश्किल स्पोर्ट्स है. शॉटपुट (गोला फेंक) ट्रैक और फील्ड का एक स्पोर्ट्स है

घुमाकर फिसलाया जाता

शॉटपुट (गोला फेंक) में एक भारी गेंद को सीधे फेंकने के स्थान पर हाथ से घुमाकर फिसलाया जाता है

शॉटपुट का नियम

शॉटपुट (गोला फेंक) में जिस भी खिलाड़ी द्वारा फेंकी गई गेंद अधिकतम दूरी पर जाकर गिरेगी उसे अधिकतम अंक प्राप्त होंगे

1896 से ही ओलिंपिक का हिस्सा

पुरुषों के लिए शॉटपुट साल 1896 से ही ओलिंपिक का हिस्सा है. वहीं, महिलाओं के लिए शॉटपुट को ओलिंपिक में 1948 में शामिल किया गया

गेंद का वजन

शॉटपुट में पुरुषों के लिए गेंद का वजन 7.26 ग्राम होता है. शॉटपुट में महिलाओं के लिए गेंद का वजन चार किलोग्राम होता है

तेजिंदरपाल सिंह गोल्ड जीत चुके

शॉटपुट में तेजिंदरपाल सिंह भारत के लिए एशियन गेम्स 2018 में गोल्ड जीत चुके हैं

एक ही हाथ की मदद से रिलीज

शॉटपुट में खिलाड़ी गेंद को गले के पास रखता है और फिर पूरी ताकत से एक ही हाथ की मदद से उसे रिलीज करता है

सर्कल से बाहर जाने की अनमुति नहीं

खिलाड़ी को गेंद के गिरने से पहले सर्कल से बाहर जाने की अनमुति नहीं होती है

अटेंप्ट को माना नहीं जाता

गेंद के लैंडिंग एरिया से बाहर जाने पर या फिर खिलाड़ी का पैर सर्कल से बाहर जाने पर उस अटेंप्ट को माना नहीं जाता

VIEW ALL

Read Next Story