साथी के लिए SKY बने 'खतरों के खिलाड़ी'

MI के स्टार सूर्यकुमार यादव ने अपने टीम साथी के लिए बड़ा खतरा मोल लिया.

Tarun Vats
May 21, 2023

मुंबई की शानदार जीत

मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े स्टेडियम में SRH को 8 विकेट से मात दी.

मुंबई ने हासिल किया 201 रनों का लक्ष्य

हैदराबाद से मिले 201 रनों के टारगेट को मुंबई ने 2 ओवर बाकी रहते हासिल किया.

ग्रीन बने प्लेयर ऑफ द मैच

मुंबई के लिए कैमरन ग्रीन ने नाबाद शतक जड़ा और प्लेयर ऑफ द मैच बने.

47 गेंदों पर जड़े 8 चौके, 8 छक्के

ग्रीन ने 47 गेंदों पर 8 चौके और इतने ही छक्के जड़ते हुए नाबाद 100 रन बनाए.

सूर्या ने भी खोले हाथ

सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से नाबाद 25 रन बनाए.

ग्रीन और सूर्या की शानदार पार्टनरशिप

ग्रीन और सूर्या ने तीसरे विकेट के लिए 53 रनों की अविजित साझेदारी की.

सूर्या ने खतरा मोल लिया

सूर्या ने ग्रीन का शतक पूरा करने के लिए खतरा मोल लिया और सिंगल लिया.

सबसे मुश्किल सिंगल

सूर्यकुमार ने बाद में इस बारे में कहा- मेरे करियर का सबसे मुश्किल सिंगल रहा.

T20 में पहली सेंचुरी

ग्रीन ने सिंगल लेकर शतक पूरा किया, जो उनकी टी20 में पहली सेंचुरी है.

VIEW ALL

Read Next Story