रोहित की 'बेइज्जती' करना पड़ा बहुत महंगा

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को ट्रोल करना PBKS टीम को पड़ा भारी

Tarun Vats
May 04, 2023

जीरो पर आउट हुए 'हिटमैन'

'हिटमैन' से मशहूर रोहित पंजाब के खिलाफ मैच में खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए.

टीम ने की ट्रोल करने की कोशिश

इसके बाद पंजाब टीम ने रोहित को ट्रोल करने की कोशिश की.

मुंबई ने दिया जवाब

जवाब में मुंबई टीम ने रोहित के नाम के आगे 6 ट्रॉफी लिख दीं.

फिर ट्वीट भी किया डिलीट

बाद में जब पंजाब टीम हार गई और ट्रोल होने लगी तो उसने ट्वीट भी डिलीट कर दिया.

ईशान बने प्लेयर ऑफ द मैच

ईशान किशन (41 गेंदों पर 75 रन) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

सूर्या ने जमाया रंग

सूर्यकुमार यादव ने 31 गेंदों पर 8 चौके, 2 छक्के लगाकर 66 रन जोड़े.

लिविंगस्टोन का धमाल

पंजाब के लिए लियाम लिविंगस्टोन ने 42 गेंदों पर 82 रन बनाए और नाबाद लौटे.

जीतेश भी चमके

लिविंगस्टोन और जीतेश शर्मा (नाबाद 49) के बीच 119 रनों की अविजित साझेदारी भी हुई.

6 विकेट से जीती मुंबई टीम

मुंबई ने 215 रनों का लक्ष्य 7 गेंद बाकी रहते हासिल किया और मैच 6 विकेट से जीता.

VIEW ALL

Read Next Story