रिजर्व-डे में भी हुई बारिश तो कौन बनेगा चैंपियन?

IPL-2023 के चैंपियन का ऐलान अब रिजर्व-डे यानी 29 मई को होगा.

Tarun Vats
May 29, 2023

फाइनल पर बारिश का पड़ा साया

बारिश के कारण 28 मई को सीएसके और गुजरात के बीच IPL-2023 का फाइनल नहीं हो सका.

29 मई को मिलेगा चैंपियन

अब चैंपियन की घोषणा ‘रिजर्व डे’ यानी सोमवार 29 मई को की जाएगी.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल

अहमदाबाद के प्रतिष्ठित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल मैच खेला जाना है.

खराब मौसम से निराश

भारी तादाद में अहमदाबाद स्टेडियम में दर्शक पहुंचे लेकिन खराब मौसम से निराशा हाथ लगी.

टॉस से पहले ही शुरू हो गई बारिश

टॉस के समय से आधा घंटा पहले यानी 6:30 बजे से ही बारिश शुरू हो गई

रुक-रुककर होती रही बारिश

रात 9 बजे रुकी तो कवर हटे लेकिन इसके बाद भारी बारिश आने से फिर कवर्स बिछाने पड़े.

अब फैंस को उम्मीद

29 मई को बारिश की भविष्यवाणी नहीं है जिससे पूरे 20 ओवर का मैच होने की उम्मीद है.

...तो गुजरात बनेगा चैंपियन

अगर बारिश के कारण 29 मई को 5-5 ओवर का खेल भी नहीं हो पाया तो गुजरात चैंपियन बनेगा.

ये है वजह

IPL पॉइंट्स टेबल में गुजरात टीम 20 अंकों के साथ टॉप पर थी, CSK (नंबर-2) के 17 अंक थे.

VIEW ALL

Read Next Story