आईपीएल 2023 में राजस्थान और हैदराबाद के बीच एक बेहद रोमांचक मैच देखने को मिला. मैच के आखिरी गेंद पर अब्दुल समद ने हैदराबाद को जीत दिलाई. अब्दुल समद से पहले कई खिलाड़ी आईपीएल में ये कारनामा कर चुके हैं.
Mohid Khan
May 08, 2023
रोहित शर्मा आईपीएल में मैच की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर जीत दिलाने वाले पहले खिलाड़ी बने थे. उन्होंने साल 2009 में ये कारनामा किया था. वह आईपीएल में कुल 3 बार ऐसा कर चुके हैं.
अंबाती रायडू आईपीएल 2011 में ये कारनामा कर चुके हैं. उन्होंने कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर जीत दिलाई थी.
आईपीएल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए सौरभ तिवारी भी आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर जीत दिलाने का कारनामा कर चुके हैं.
आईपीएल 2012 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने भी आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर जीत दिलाई थी.
आईपीएल 2016 में एमएस धोनी ने भी आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर जीत दिलाने का काम किया था.
आईपीएल 2019 में मिचेल सैंटनर अपनी टीम को आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर जीत दिला चुके हैं.
आईपीएल 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एक बेहद रोमांचक मैच में निकोलन पूरन ने छक्का लगाकर जीत दिलाई.
रवींद्र जडेजा भी आईपीएल में आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर जीत दिलाने का कारनामा कर चुके हैं.
केएस भरत ने भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की और से खेलते हुए आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम की जीत दिलाई है.
राहुल तेवतिया ने पिछले सीजन में आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर जीत दिलाई थी.
राशिद खान भी आईपीएल में ये कारनामा कर चुके हैं.
रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में ही आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम की जीत दिलाई थी.