पहला रणजी ट्रॉफी फाइनल कब खेला गया और कौन था विनर?

Shivam Upadhyay
Mar 14, 2024

मुंबई ने विदर्भ को 169 रन से हराकर रणजी ट्रॉफी 2023-24 का खिताब अपने नाम किया.

मुंबई का यह रिकॉर्ड 42वां खिताब है. अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में मुंबई ने विदर्भ को 169 रन से हरा दिया.

इस जीत के साथ ही मुंबई ने पिछले 8 सालों का सूखा भी खत्म कर दिया.

मुंबई सबसे ज्यादा रणजी ट्रॉफी जीतने वाली टीम है, लेकिन क्या आपको पता है कि पहला रणजी सीजन कब हुआ था और किसने जीता था.

अब तक 89 बार रणजी ट्रॉफी का आयोजन हो चुका है और सबसे ज्यादा 48 बार मुंबई की टीम फाइनल खेली है.

पहला रणजी ट्रॉफी आयोजन 1934-35 में हुआ था, जिसके फाइनल में बॉम्बे (अब मुंबई) और नॉर्थ इंडीया की टीमों के बीच भिड़ंत हुई थी.

पहले सीजन की विनर बॉम्बे थी. इस मैच में बॉम्बे को 208 रन से जीत मिली थी.

पहला फाइनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था.

इसके अगले साल यानी 1935-36 में भी बॉम्बे ने जीत दर्ज की थी. इसके फाइनल में मद्रास को मात देकर बॉम्बे लगातार दूसरी बार चैंपियन बना था.

VIEW ALL

Read Next Story