दूसरे वनडे में विराट कोहली के नाम होगी ये बड़ी उपलब्धि!

Shivam Upadhyay
Aug 04, 2024

भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले दूसरे वनडे मुकाबले में विराट कोहली अपने नाम के बड़ी उपलब्धि कर सकते हैं.

विराट कोहली का बल्ला सीरीज से पहले मैच में नहीं चला था. वह सिर्फ 24 रन बनाकर आउट हो गए थे.

ऐसे में उन्हें आगामी मैच में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. फैंस की उनसे एक बड़ी पारी देखने को बेताब होंगे.

दरअसल, विराट कोहली के बाद 4 अगस्त को होने वाले दूसरे वनडे मुकाबले में अपने 14000 वनडे रन पूरे करना का मौका होगा.

विराट कोहली को इस आंकड़े को छूने के लिए शतक लगाना होगा. उन्हें 128 रन चाहिए. कोहली के नाम अब तक 13872 रन हैं.

विराट अगर ये रन बनाने में कामयाब हुए तो 14000 वनडे रनों का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे.

महान सचिन तेंदुलकर (18426) और कुमार संगाकारा (14234) ही अब तक इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं. कोहली के पास इस क्लब में शामिल होने का मौका है.

भारत के लिए 14000 वनडे रन पूरे करने वाले विराट सचिन तेंदुलकर के बाद सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे.

VIEW ALL

Read Next Story