IPL में कैसे बदलती गई कोहली की सैलरी? जानें अब तक कितना कमाया

Rohit Raj
Mar 12, 2024

एक टीम

विराट कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेलते हैं, वह 2008 से ही इस टीम के साथ हैं.

16 साल

विराट कोहली ने आरसीबी फ्रेंचाइजी में अपने 16 साल पूरे कर लिए हैं.

चैंपियन

2008 में अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने वाली टीम के कप्तान विराट कोहली थे

शुरुआत

आईपीएल के पहले ऑक्शन में कोहली को अंडर-19 ड्राफ्ट में रखा गया था, आरसीबी ने 12 लाख रुपये में खरीदा था

2008-2010

विराट कोहली की सैलरी 2008 से 2010 सीजन तक आरसीबी में 12 लाख रुपये थी

2011-2013

कोहली को इसके बाद 2011 से 2013 तक आरसीबी से हर सीजन में 8.28 करोड़ रुपये मिले

2014-2017

आरसीबी ने इसके बाद विराट कोहली को 2014 से 2017 तक हर सीजन में 12.5 करोड़ रुपये दिए.

2018-2021

कोहली को आरसीबी ने 2018 में 17 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. उन्हें 2021 तक हर साल यही सैलरी मिली.

2022-अब तक

2022 में कोहली को फ्रेंचाइजी ने 15 करोड़ रुपये में रिटेन किया और यही सैलरी हर साल उन्हें तब से मिल रही है.

टोटल सैलरी

इस तरह विराट कोहली को आरसीबी ने 2008 से 2023 तक सैलरी के तौर पर 173.2 करोड़ रुपये दिए हैं

VIEW ALL

Read Next Story