रोहित शर्मा के लिए अगले 15 महीने अहम, निशाने पर तीन आईसीसी टूर्नामेंट

Zee News Desk
Mar 03, 2024

रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में पिछले साल वनडे विश्व कप के फाइनल में मिली हार को अब तक नहीं भूल पाए हैं.

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद वापसी कर ली है और इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में हरा दिया है.

अब रोहित शर्मा के सामने तीन बड़ी चुनौती है. उनके पास अगले 15 महीनों में तीन आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का मौका है.

रोहित आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे. इस बार उनके स्थान पर हार्दिक पांड्या टीम की कप्तानी करेंगे.

आईपीएल के तुरंत बाद रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में उतरेंगे. वेस्टइंडीज-अमेरिका में होने वाले इस टूर्नामेंट में वह टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे.

रोहित शर्मा की नजर पहली बार अपनी कप्तानी में आईसीसी ट्रॉफी जीतने पर है. वह टी20 वर्ल्ड कप में इतिहास रच सकते हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से लेकर 29 जून तक खेला जाएगा. 20 टीमों वाला टूर्नामेंट कुल नॉकआउट समेत कुल 3 स्टेज में खेला जाएगा.

टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा की नजर अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी पर होगी. 2017 के बाद इस टूर्नामेंट की वापसी होगी.

2025 में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होना है. अब देखना है कि भारतीय टीम वहां जाती है या नहीं.

2025 में आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होना है. जून में लॉर्ड्स के मैदान पर होने वाले खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम नजर आ सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story