रोहित या विराट, श्रीलंका के खिलाफ वनडे में किसके ज्यादा रन?
Shivam Upadhyay
Aug 02, 2024
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 2 अगस्त से शुरू हो रही है.इस सीरीज से विराट कोहली और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी वापसी कर रहे हैं, जो टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद से रेस्ट पर थे.
श्रीलंका दौरे पर आई भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में मेजबानों का टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है. अब नजरें वनडे सीरीज पर हैं.
रोहित शर्मा और विराट कोहली, दोनों ही वर्तमान क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक हैं. ऐसे में आइए जानते हैं वनडे में श्रीलंका के खिलाफ इन दोनों में से सबसे ज्यादा रन किसके नाम हैं?
दरअसल, विराट कोहली इस मामले में रोहित शर्मा से आगे हैं. विराट ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे मुकाबलों में 2594 रन बनाए हैं. विराट अब तक 53 मैच खेल चुके हैं.
वहीं, रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे मुकाबलों में 1864 रन अब तक बनाए हैं. उन्होंने 52 मैच खेलते हुए यह रन बनाए हैं.
श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज का नाम सचिन तेंदुलकर हैं. तेंदुलकर ने 3113 रन इस टीम के खिलाफ वनडे मैचों में बनाए.
विराट कोहली दूसरे और एमएस धोनी इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं. धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ 2383 वनडे रन बनाए हैं.