धोनी के इन धांसू रिकॉर्ड्स को तोड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन!

Shivam Upadhyay
Aug 15, 2024

भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम क्रिकेट में कई ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हैं जिनका टूटना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.

धोनी ने भारत को तीन ICC ट्रॉफी जितायी हैं. उन्होंने 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2013 ICC चैंपियंस ट्रॉफी अपनी कप्तानी में जीती.

बता दें कि धोनी बतौर विकेटकीपर वनडे में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 2005 में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 183 रन की पारी खेली थी.

धोनी एक टी20 इंटरनेशनल मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा 5 कैच लेने वाले पहले क्रिकेटर हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2018 में हुए मैच में ऐसा किया था.

धोनी टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा स्टंपिंग करने वाले विकेटकीपर भी हैं. उनके नाम 34 स्टंपिंग का रिकॉर्ड है.

धोनी सिर्फ टी20 इंटरनेशनल ही नहीं, बल्कि तीनों फॉर्मेट में मिलाकर सबसे ज्यादा स्टंपिंग करने वाले खिलाड़ी भी हैं. उनके नाम 195 स्टंपिंग का रिकॉर्ड है.

बतौर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भारत के लिए 332 मैचों में कप्तानी की है, जो दुनिया में किसी भी खिलाड़ी द्वारा की गई सबसे ज्यादा है.

धोनी के नाम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं. उन्होंने 264 मैच अब तक आईपीएल में खेल लिए हैं.

VIEW ALL

Read Next Story