रोहित, धोनी या कोहली, सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले भारतीय कप्तान
Kavya Yadav
Oct 24, 2024
विराट कोहली
इस लिस्ट में पहला नाम विराट कोहली का है. कोहली के डक आउट की लंबी लिस्ट है.
250 पारी
विराट बतौर कप्तान 250 इंटरनेशनल पारियों में 16 बार डक आउट हुए हैं.
सौरव गांगुली
दूसरे नंबर पर सौरव गांगुली हैं जो 217 पारियों में कप्तानी करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में 13 बार डक आउट हुए.
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में बिना खाता खोले आउट हो गए.
सचिन की बराबरी
रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार डक के मामले में सचिन की बराबरी की.
34 बार
इंटरनेशनल क्रिकेट में हिटमैन कुल 34 बार 0 पर आउट हुए हैं. लेकिन बतौर कप्तान यह आंकड़ा कम है.
11 बार
हिटमैन ने बतौर कप्तान एमएस धोनी की बराबरी की. रोहित 143 पारियों में 11 बार डक आउट हुए हैं.
एमएस धोनी
एमएस धोनी ने 330 इंटरनेशनल पारियों में भारत की कप्तानी की और 11 बार 0 पर आउट हुए.
कपिल देव
दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव भी इस लिस्ट में हैं. कपिल देव 115 पारियों में 10 बार डक आउट हुए.
VIEW ALL
42 साल की उम्र में करेंगे IPL करियर की शुरुआत, जाने खिलाड़ी से जुड़े रोचक तथ्य
Read Next Story