एंडरसन से लेकर बाबर आजम तक, 10 दिग्गज जो IPL में नहीं खेले

Rohit Raj
Mar 10, 2024

जेम्स एंडरसन

इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन 21 साल के अपने इंटरनेशनल करियर में एक बार भी आईपीएल में नहीं खेल पाए हैं.

मोहम्मद शहजाद

अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद के नामटी20 क्रिकेट में 4000 से ज्यादा रन हैं. इसके बावजूद आईपीएल में नहीं खेल पाए हैं.

तमीम इकबाल

तमीम इकबाल ने बांग्लादेश के लिए टी20 में 1758 रन बनाए हैं. उन्हें आईपीएल में खेलने का इंतजार है.

मुशफिकुर रहीम

बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने 102 टी20 में 1500 रन बनाए हैं. उन्हें अब तक आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला है.

स्टुअर्ट ब्रॉड

इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड भी अपने करियर में आईपीएल मैच नहीं खेल पाए. उन्होंने अपने देश के लिए 56 टी20 में 65 विकेट लिए.

इंजमाम उल हक

पाकिस्तान के इंजमाम उल हक कभी आईपीएल में नहीं खेल पाए. उनके समय के सचिन तेंदुलकर, सनथ जयसूर्या, शॉन पोलाक जैसे खिलाड़ी IPL में नजर आए.

बाबर आजम

पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम को भी अब तक आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला. राजनीतिक मतभेदों के कारण पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल में नहीं खेलते हैं.

मोहम्मद आमिर

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर भी अब तक आईपीएल में नहीं खेल पाए हैं. वह टी20 क्रिकेट में 300 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं.

क्रेग मैकमिलन

टी20 क्रिकेट के शुरुआती दिनों में न्यूजीलैंड के क्रेग मैकमिलन का जलवा था, वह आईसीएल (ICL) में खेले, लेकिन कभी IPL में नहीं खेल पाए.

ग्रीम स्वान

इंग्लैंड के लिए 39 टी20 मैच खेलने वाले स्पिनर ग्रीम स्वान भी कभी आईपीएल में नहीं खेल पाए.

VIEW ALL

Read Next Story