कौन है IPL 2025 की ऑक्शनर Mallika Sagar, साल की कमाई जानकर खुली रह जाएंगी आंखें

Saumya Tripathi
Nov 25, 2024

IPL 2025 (Indian Premier League) के लिए ऑक्शन कल यानी 24 नंवबर से शुरू हो चुका है.

पिछली साल की तरह मल्लिका सागर (Mallika Sagar) ही इस साल की भी ऑक्शनर हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मल्लिका सागर मुंबई की रहने वाली हैं.

उन्होंने न केवल आईपीएल बल्कि WPL(Women Premier League) और PKL (Pro Kabaddi League) जैसे खेल आयोजनों की नीलामियां भी करवाई हैं.

बता दें मल्लिका सागर ने अपने करियर की शुरुआत भी अमेरिका के न्‍यूयॉर्क शहर से की.

उन्‍होंने यहां इंटरनेशनल ऑक्‍शन हाउस क्रिस्‍टीज में काम किया और पहली भारतीय महिला ऑक्‍शनर बनीं.

मल्लिका ने साल 2001 में ऑक्शन कंपनी क्रिस्टीज के जरिए करियर की शुरुआत की. मल्लिका ने करियर की शुरुआत 26 साल की उम्र से की.

मल्लिका की नेटवर्थ की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक मल्लिका सागर की नेटवर्थ करीब 15 मिलियन डॉलर है मतलब 126 करोड़ रुपये के आस पास है.

VIEW ALL

Read Next Story