ICC रैंकिंग्स में भारतीय युवाओं की लंबी छलांग, ध्रुव जुरेल ने भी मारी बाजी

ध्रुव जुरेल की लंबी छलांग

ICC टेस्ट रैंकिंग में ध्रुव जुरेल ने लंबी छलांग लगाई है. जुरेल को चौथे टेस्ट के बाद 31 पायदान का फायदा हुआ है. अब वे 69वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

जुरेल ने ठोकी थी फिफ्टी

चौथे टेस्ट में ध्रुव जुरेल ने शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 90 और 39* रन क शानदार पारियां खेली थी.

यशस्वी ने रोहित को पछाड़ा

ICC रैंकिंग्स में यशस्वी जायसवाल को भी फायदा हुआ है. जायसवाल रोहित समेत कई प्लेयर्स की पछाड़ 12वें नंबर पर पहुंच गए हैं.

यशस्वी ने ठोकी 2 डबल सेंचुरी

यशस्वी जायसवाल ने सीरीज में 2 डबल सेंचुरी ठोकी. उन्होंने 80, 15, 209, 17, 10, 214*, 73 और 37 रन की पारियां खेली.

विराट हुए पीछे

विराट कोहली इस सीरीज से बाहर रहे, जिसके चलते उन्हें 2 पायदान का घाटा हो गया है. विराट अब 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

टॉप पर रवींद्र जडेजा

ऑलराउंडर्स की लिस्ट में रवींद्र जडेजा का बोलबाला है. जडेजा ने शानदार प्रदर्शन से इस लिस्ट में पहले नंबर पर कब्जा जमा रखा है.

जसप्रीत बुमराह टॉप पर

स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चौथे टेस्ट से बाहर रहे. इसके बावजूद वे गेंदबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर काबिज हैं. आखिरी टेस्ट में बुमराह की वापसी हो सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story