रांची टेस्ट के हीरो 'जुरेल'

ध्रुव जुरेल ने रांची में वो कर दिखाया, जो पिछले 22 साल में कोई नहीं कर सका

रांची टेस्ट में किया कमाल

डेब्यू टेस्ट सीरीज खेल रहे 22 साल के ध्रुव जुरेल ने इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट में कमाल कर दिया.

भारत को जिताया मैच

उन्होंने बल्ले से शानदार खेल दिखाते हुए भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.

पहली पारी में ध्रुव जुरेल के बल्ले से 90 महत्वपूर्ण रन निकले, जिससे इंग्लैंड की बढ़त सिर्फ 46 रन की रह सकी.

दूसरी पारी में जुरेल ने शुभमन गिल के साथ नाबाद 72 रन की साझेदारी कर भारत को जीत तक पहुंचाया.

इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज भी अपने नाम कर ली है. भारत के पास 5 मैचों की इस सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त है.

मैच विनिंग प्रदर्शन के लिए ध्रुव जुरेल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

वह 22 साल में पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने डेब्यू टेस्ट सीरीज खेलते हुए POTM अवॉर्ड जीता है.

भारत ने यह मैच 5 विकेट से जीतकर इंग्लैंड की 'बैजबॉल' टीम को करारा जवाब दिया है.

भारत की लगातार 17वीं घरेलू टेस्ट सीरीज जीत है, जो कि किसी भी टीम द्वारा सर्वाधिक है.

VIEW ALL

Read Next Story