हॉकी के अलावा भारत ने किस खेल में जीते सबसे ज्यादा ओलंपिक मेडल?

Shivam Upadhyay
Jul 31, 2024

ओलंपिक इतिहास में पेरिस के दो मेडल मिलाकर भारत ने अब तक कुल 37 मेडल जीते हैं.

इसमें सबसे ज्यादा अगर किसी खेल में भारत को मेडल मिले हैं तो वह हॉकी है. हॉकी में भारत को अब तक 12 मेडल मिले मिले हैं.

पेरिस ओलंपिक में भी हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई में भारतीय हॉकी टीम शानदार खेल दिखा रही है. उससे फैंस को मेडल की उम्मीद भी है.

हॉकी के बाद जिस खेल में भारत ने सबसे ज्यादा मेडल अब तक जीते हैं, वह है रेसलिंग.

रेसलिंग में भारत को ओलंपिक इतिहास में 7 मेडल अब तक मिल चुके हैं.

रेसलिंग के बाद नंबर आता है, शूटिंग का. शूटिंग में भारत को 6 ओलंपिक मेडल मिले हैं.

शूटिंग के बाद बॉक्सिंग, बैडमिंटन और एथलेटिक्स में भारत को 3-3 मेडल मिले हैं.

वेटलिफ्टिंग में भारत अब तक 2 ओलंपिक मेडल कब्जाने में सफल रहा है.

वहीं, टेनिस में भारत को अब तक सिर्फ 1 ही मेडल मिला है, जो लिएंडर पेस ने दिलाया था.

VIEW ALL

Read Next Story