श्री सिद्धिविनायक मंदिर देश में स्थित सबसे पूजनीय मंदिरों में से एक है

ये मंदिर भगवान गणेश को समर्पित है

सिद्धिविनायक मंदिर का निर्माण 1801 में विट्ठु और देउबाई पाटिल ने किया था

इस मंदिर में गणपति का दर्शन करने सभी धर्म और जाति के लोग आते हैं

सिद्धिविनायक मंदिर की ऊपरी मंजिल पर यहां के पुजारियों के रहने की व्यवस्था की गई है

सिद्घिविनायक गणेश जी का सबसे लोकप्रिय रूप है

गणेश जी के जिन प्रतिमाओं की सूड़ दाईं तरफ मुड़ी होती है

सूड़ सिद्घपीठ से जुड़ी होती हैं और उनके मंदिर सिद्घिविनायक मंदिर कहलाते हैं

इस मंदिर में रोजाना ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं

मंगलवार को यहां इतनी भीड़ होती है कि लाइन में चार-पांच घंटे खड़े होने के बाद दर्शन हो पाते हैं

VIEW ALL

Read Next Story