साई का महारिकॉर्ड! एक झटके में गिल और पंत छूटे पीछे

GT के स्टार साई सुदर्शन ने IPL फाइनल में बड़ा रिकॉर्ड बना दिया.

बल्ले से मचाया कोहराम

नंबर-3 पर उतरे साई सुदर्शन ने IPL-2023 के फाइनल में बल्ले से कोहराम मचाया.

CSK को मिला 215 का टारगेट

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस ने CSK के खिलाफ 4 विकेट पर 214 रन बनाए.

शतक से 4 रन से चूके

साई सुदर्शन शतक से महज 4 रन से चूक गए और 47 गेंदों पर 8 चौके, 6 छक्के जड़कर आउट हुए.

पंत और गिल को छोड़ा पीछे

सुदर्शन ने अपनी इस पारी के दौरान शुभमन गिल और ऋषभ पंत को पीछे छोड़ दिया.

IPL फाइनल में 50 प्लस का स्कोर

साई 21 साल 226 दिन की उम्र में IPL फाइनल में 50 प्लस स्कोर करने वाले बल्लेबाज बने.

गिल ने 2021 में किया था कमाल

शुभमन गिल (22 साल, 37 दिन) ने 2021 के फाइनल में KKR के लिए 50+ स्कोर बनाया था.

पंत ने 2020 में दिखाया था जलवा

ऋषभ पंत (23 साल 37 दिन) ने 2020 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए IPL फाइनल में यही कमाल किया था.

IPL प्लेऑफ में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर

सुदर्शन IPL प्लेऑफ में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले अनकैप्ड प्लेयर भी बने.

VIEW ALL

Read Next Story