अगर आपकी नई-नई शादी हुई है और आप पहली बार वट सावित्री का व्रत रखने जा रही हैं

Zee News Desk
May 15, 2023

तो सबसे पहले वट सावित्री के व्रत से जुड़े नियम और पूजा की जरूरी सामग्रियों के बारे में जान लेना चाहिए.

सुहागिन औरतें को इन नियमों और पूजा की बातों का ध्यान में रखकर पूजा-पाठ करना चाहिए, तो चलिए जानते हैं इन नियमों को

इस दिन सुबह उठकर स्नान करें और लाल या पीले रंग की साड़ी पहनें. हल्के या काले रंग का प्रयोग करने से बचें. और 16 श्रृंगार करना चाहिए

वट वृक्ष के पास गंगाजल से छिड़काव करें. साथ ही वट वृक्ष के जड़ में जल अर्पित करें और धूप-दीप जलाएं.

वट वृक्ष के पास रोली, सिंदूर, अक्षत, पान, सुपारी, फूल, फल, बताशे आदि पूजा सामग्री चढ़ाएं.

इसके बाद वृक्ष की 7 बार परिक्रमा करते हुए कच्चा सूत या कलावा लपेटें. और वट सावित्री व्रत की कथा पढ़ें.

पूजा के बाद फल, अनाज, कपड़ा और नकद पैसे किसी ब्राह्मण को दान जरूर करें. साथ ही सास को देकर उनका आशीर्वाद जरूर लें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story