सबसे पहली बात तो ये जान लें कि दीवार घड़ी किस दिशा में लगाना ठीक रहता है. यह जानने के बाद ही हम दीवार घड़ी से जुड़े वास्तु उपाय का लाभ उठा सकते हैं.

वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप कमरे में दीवार घड़ी लगाने जा रहे हैं तो उसके लिए पूर्व, पश्चिम या उत्तर दिशा को बहुत शुभ माना गया है.

इसलिए आप भी हो सके तो इन्हीं 3 में से किसी 1 दिशा में दीवार घड़ी लगाने की कोशिश करें.

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में भूलकर भी नीले या काले रंग की दीवार घड़ी नहीं लगानी चाहिए. ये दोनों रंग अशुभ और आंखों को चुभने वाले माने जाते हैं.

बालकनी में कभी भी दीवार घड़ी नहीं लगानी चाहिए और न ही हर कमरे और बरामदे में दीवार घड़ी टांगनी चाहिए.

इसकी बजाय घर के एक या 2 मुख्य स्थान पर ही इसे लगाना ठीक रहता है.

वास्तुविदों के मुताबिक घर में कभी भी चौकोर आकार वाली घड़ी नहीं लगानी चाहिए.

वहीं, बेडरूम में भूलकर भी पेंडुलम वाली घड़ी नहीं लगानी चाहिए. अगर किसी वजह से घड़ी खराब हो जाए या उसके सेल खराब हो जाएं तो जल्द ठीक करवा लें.

दीवार पर रुकी हुई घड़ी अशुभ मानी जाती है. इसलिए उसे हमेशा चलाए रखने की कोशिश करनी चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story