vastu

वास्तु का जीवन पर बहुत ज्यादा असर पड़ता है. घर को वास्तु के अनुसार बनाया जाए तो जीवन में आने वाली समस्याएं कम हो जाती हैं.

prosperity

किसी कारणवश वास्तु के अनुसार घर नहीं बनावा पाते हैं तो घर में कुछ बदलाव मात्र करने से सुख-समृद्धि आ जाएगी.

wealth

वास्तु के अनुसार घर में कौन से बदलाव करने से जीवन धन-धान्य से भर जाएगा.

cleanliness

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में साफ-सफाई रखना बेहद जरूरी है.

Dust

घर में कहीं पर भी धूल और जाले न रहने दें. इसे हर समय साफ करते रहें. इसके अलावा बाथरूम को भी साफ रखें.

vastu dosh

घर में साफ-सफाई नहीं रखने से वास्तु दोष होता है और कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

home temple

वास्तु शास्त्र के अनुसार पूजा घर उत्तर-पूर्व की दिशा में बनाना चाहिए. सीढ़ी और बाथरूम के नीचे भगवान का मंदिर न बनाएं.

kapoor

रोजाना कपूर जलाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है, जिससे घर में अच्छा वातावरण होता है.

sleep direction

वास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिण दिशा में पैर कर के न सोएं. इससे हेल्थ पर बुरा प्रभाव पड़ता है.

VIEW ALL

Read Next Story