तुलसी जी की पूजा में रखें इन खास बातों का ध्यान ! ये गलतियां पढ़ सकती हैं भारी

सकारात्‍मकता

हिंदू धर्म में तुसली को घर में रखना शुभ और पवित्र माना जाता है और तुलसी का पौधा घर में रखने से सकारात्‍मकता बनीं रहती है.

भगवान विष्‍णु भी प्रसन्‍न

तुलसी की पूजा करने से भगवान विष्‍णु भी प्रसन्‍न रहते हैं.

नुकसान

हिंदू धर्म में तुलसी की पूजा को लेकर काफी नियम भी बनाएं हुए हैं अगर उन चीजों का पालन ना हो तो नुकसान भी होता है.

सुबह स्‍नान करके पूजा करनी चाहिए

तुलसी की पूजा करते समय आपको रोज सुबह स्‍नान करके साफ कपड़े पहनकर ही तुलसी जी की पूजा करनी चाहिए.

एकादशी को तुलसी में जल ना चढ़ाएं

रविवार और एकादशी को कभी भी तुलसी में जल ना चढ़ाएं. ऐसा करने से माता लक्ष्‍मी नाराज हो जाती है.

पत्‍ते ना तोड़ें

रविवार और एकादशी को तुलसी के पत्‍ते ना तोड़ें और ना ही तुलसी के पौधे को छुएं.

ग्रहण

सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण के दौरान तुलसी के पौधे को ना छुएं.

बिना नहाए तुलसी में जल ना डालें

बिना नहाए तुलसी में ना तो जल डालें और ना ही तुलसी के पौधे को छुएं ऐसे में माता लक्ष्‍मी नाराज हो जाती है.

बाल खुले ना रखें

याद रखे कि तुलसी की पूजा करते समय महिलाएं अपने बाल खुले ना रखें.

VIEW ALL

Read Next Story