यह भारत की सबसे लम्बी नदी है, जो 2,510 किलो. लम्बी है. जो उत्तराखण्ड उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड और पश्चिम बंगाल मे बहती है. यह पहाड़ो, पर्वतों और घाटियों से होते हुए मैदानी क्षेत्रों में बहती है.
उत्तराखण्ड
यह उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले के पास से गंगोत्री ग्लेशियर से निकलती है. इसे यहां भागीरथी कहा जाता है.
उत्तर प्रदेश
यह उत्तर प्रदेश के 27 जिलों में बहती है.जैसे कि बिजनौर, मेरठ, अमरोहा, हापुड़, कासगंज, अलीगढ़, रायबरेली और प्रयागराज सहित कई अन्य जिलों से होकर गुजरती है.
बिहार
गंगा नदी बिहार के 12 जिलों से होकर गुजरती है. जिनमें से बक्सर, भोजपुर, सारण, पटना, वैसाली, बेगूसराय और भागलपुर जैसे जिले आते है.
झारखण्ड
बिहार से होते हुए यह नदी झारखण्ड के साहिबगंज, महाराजपुर व राजमहल से होते हुए आगे निकल जाती है.
पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल में पहुंचने के बाद यह दो नदियों पद्मा और हुगली के नाम से जानी जाती है. जिसके बाद यह कई जिलों से होते हुए बंगाल की खाड़ी में मिल जाती है.
बांग्लादेश में ब्रहम्पुत्र
बता दें कि गंगा नदी भागीरथी और अलखनंदा नदी से मिलकर बनी हैं .और यह उत्तराखण्ड के गंगोत्री ग्लेशियर से निकलकर बांग्लादेश में ब्रहम्पुत्र के रूप में बहती है.
उपजाऊ मिट्टी
इसके द्वारा बहाकर लायी गयी मिट्टी फसलों के लिए काफी फायदेमंद रही है.और यह फसलों की हरियाली एवं किसानों की अन्नदाता है.
धार्मिक स्थलों का केन्द्र
इसी के साथ गंगा नदी न सिर्फ अन्नदाता है बल्कि कई धार्मिक स्थलों का केन्द्र भी है.
मीठे जल का स्रोत
यह एक अच्छे मीठे जल का स्रोत भी है. जिससे न सिर्फ मनुष्य बल्कि जीव- जन्तु के लिए भी सहायक है.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपने सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.