Numerology

अंक शास्त्र जन्म तिथि के जोड़ के आधार पर उसके भविष्य और स्वभाव की गणना करता है.

Number Astrology

व्यक्ति के भूत-भविष्य से लेकर उसके स्वभाव और आर्थिक स्थिति के बारे में अंक शास्त्र बहुत ही सटीक जानकारी देता है.

Nmulank 7

किसी भी माह की 7, 16 और 25 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 7 होता है. इस मूलांक के जातकों पर कुबेर देव जन्म से ही मेहरबान होते हैं.

lucky

मूलांक 7 के लोग धन के मामले में जन्म से ही भाग्यशाली होते हैं. ये लोग जमीन-जायदाद और धन दौलत के मामले में बहुत लकी माने जाते हैं.

Rich

ये लोग पैदाइशी अमीर होते हैं. जीवन में इन लोगों को कभी भी धन का अभाव नहीं रहता. प्रॉपर्टी, सपंत्ति और पैसों के मामले में बड़े भाग्यवान होते हैं.

success

मूलांक 7 के लोग जिन कार्यों में हाथ डालते हैं, उसमें अपार सफलता पाते हैं. इन्हें जीवन में सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत नहीं करनी पड़ती.

Intelligent

ये जन्म से ही मेहनती और बुद्धिमान होते हैं. ये लोग जिस काम को शुरू कर देते हैं, उसे पूरा करके ही दम लेते हैं.

independent thinking

ये लोग स्वतंत्र विचारधारा के होते हैं. इन लोगों को किसी के दबाव में रहकर काम करना बिल्कुल पसंद नहीं होता.

family

ये लोग खुद के लिए तो लकी होते ही हैं. परिवार वालों के लिए भी भाग्यशाली साबित होते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story