नए साल 2025 में 9 मूलांक के जातक आक्रोश और अहंकार से बच कर रहें.

Abhiranjan Kumar
Dec 06, 2024

मूलांक 8 के जातक नए साल में परिवार के साथ समय बिताएं. व्यवसाय सही दिशा में चलेगी.

मूलांक 7 वालों को साल 2025 में बेहतर परिणाम मिलेगा. परिवार-काम के बीच संतुलन रखें.

6 मूलांक वालों के घर इस साल शहनाई बज सकती है. मेहनत से करना होगा काम.

मूलांक 5 के लिए साल 2025 विशेष रूप से फलदायी रहेगा. बड़ा इनवेस्टमेंट कर सकते हैं.

मूलांक 4 के लिए नये साल में संभलकर रहें. भ्रम और भटकाव की स्थिति सामने आ सकती है.

रचनात्मक कार्यों के लिहाज से मूलांक 3 के लिए नया साल शुभ है. इस साल लाभ मिल सकता है.

मूलांक 2 के लिए नया साल पारिवारिक ममलों के लिए भी अच्छा है. भावनाओं पर नियंत्रण रखें

मूलांक 1 साल 2025 में कुछ नया शुरू कर सकते हैं. मान-सम्मान खूब बढ़ेगा.

किस मूलांक के लिए कैसा रहेगा नया साल 2025

VIEW ALL

Read Next Story