सुबह उठते ही ये न कहे

सुबह जागते ही किसी को अपशब्‍द ना कहें. ऐसा करना आपको पूरे दिन के लिए नकारात्‍मक बना देगा

रात में ऐसा ना करें

कभी भी रात में किचन गंदा ना छोड़ें. ऐसा करना मां अन्‍नपूर्णा और मां लक्ष्‍मी को नाराज करता है. जिससे घर में पैसा नहीं टिकता और गरीबी छा जाती है

रसोई को साफ़ करे

वास्‍तु शास्‍त्र में कहा गया है कि रात में ही बर्तन और किचन साफ करके सोएं

सुबह उठते ही ये ना देखें

सुबह के समय जागते ही जूठे बर्तन ना देखें. गंदे या जूठे बर्तन देखना अपने दुर्भाग्‍य को खुद न्‍योता देना है

इस समय ना सोये

कभी सुबह देर तक ना सोएं. देर तक सोना व्‍यक्ति को कई तरह की बीमारियों का शिकार बनाता है, साथ ही मां लक्ष्‍मी को नाराज करता है

अशुभ होते हैं ये काम

सुबह उठते ही ऐसे काम करने से बचना चाहिए, जिन्‍हें अशुभ बताया गया है. इन्‍हें करना व्‍यक्ति को तेजी से गरीब बनाते हैं

क्या कहता है वास्तु शास्त्र

वास्‍तु शास्‍त्र में बताया गया है कि सुबह-सुबह कुछ काम करने से बचना चाहिए, ये काम व्‍यक्ति को कंगाल बनाते हैं

ऐसी गलती बनाती है गरीब

सुबह के समय की गईं ऐसी गलतियां मां लक्ष्‍मी को बहुत नाराज करती हैं और व्‍यक्ति गरीबी से घिर जाता है

नाराज करती है ये बातें

व्‍यक्ति जानें-अनजाने ऐसी गलतियां कर बैठता है जो मां लक्ष्‍मी को नाराज करती हैं

खास है सुबह का समय

सुबह का समय बहुत खास होता है, यदि इस समय कुछ गलत काम किए जाएं तो पूरे दिन दुर्भाग्‍य साथ नहीं छोड़ता है. वास्‍तु शास्‍त्र में बताया गया है कि सुबह के समय कुछ काम करने से बचें

VIEW ALL

Read Next Story