बरकत

वास्‍तु शास्‍त्र और ज्‍योतिष में कुछ ऐसे काम बताए गए हैं, जिन्‍हें करने से घर में बरकत होती है और घर पैसे और खुशियों से भर जाता है.

सकारात्‍मकता

धन पाने के ऐसे ही कुछ वास्‍तु और एस्‍ट्रो टिप्‍स हैं, जिन्‍हें रोज रात में सोने से पहले फॉलो करने से बहुत प्रभावी नतीजे मिलते हैं. ये उपाय घर को सकारात्‍मकता और खुशी से भी भर देते हैं.

वास्तु दोष

घर का हर हिस्‍सा महत्‍वपूर्ण होता है और इन जगहों पर पैदा हुआ वास्तु दोष जीवन में कई समस्‍याएं पैदा करता है. ये धन हानि, गरीबी, घर में अशांति का कारण बनते हैं.

आर्थिक स्थिति

इन वास्‍तु दोष को दूर करके और कुछ उपाय करके आर्थिक स्थिति बेहतर की जा सकती है.

बाथरूम

रोज रात को सोने से पहले बाथरूम में एक बाल्‍टी पानी से भर कर रख दें. इससे कई वास्‍तु दोष दूर होते हैं और घर में हमेशा बरकत रहती है.

रसोई

रसोई में पीने के पानी के बर्तन रात को खाली न रहने दें. रात में पानी के बर्तन हमेशा भरकर रखें.

दीपक

हो सके तो इनके पास शाम को दीपक भी जला दें. ऐसा करने से मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न रहती हैं और घर में हमेशा समृद्धि रहती है.

किचन

किचन को रात में हमेशा अच्‍छे से साफ करें. इससे मां अन्‍नपूर्णा प्रसन्‍न रहती हैं और घर हमेशा धन-धान्‍य से भरा रहता है.

सूर्यास्‍त

सूर्यास्‍त के बाद घर के मुख्‍य द्वार पर दीपक जलाएं. हो सके तो गाय के घी का दीपक जलाएं इससे मां लक्ष्‍मी हमेशा घर में वास करती हैं और कभी पैसे की कमी नहीं होने देती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story