महाकुंभ में एकसाथ कर पाएंगे 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन
Dec 04, 2024
इन दिनों उत्तर प्रदेश का प्रयागराज चर्चा का केंद्रबिंदु बना हुआ है. ऐसा इसलिए क्योंकि साल 2025 में यहीं पर महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है.
दरअसल, यूपी के प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से लेकर 26 फरवरी तक महाकुंभ आयोजित होने वाला है.
जिस प्रकार प्रयागराज का महाकुंभ चर्चा के केंद्र में है, उसी तरह 12 ज्योतिर्लिंग पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
इस बार के कुंभ में एक साथ एक-दो नहीं, बल्कि 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन होंगे.
अगर आप प्रयागराज के महाकुंभ में शामिल होना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यहां एक मिंटो पार्ट है.
इस पार्क में भगवान शिव के भक्त एक साथ सभी ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकते हैं.
इस पार्क में भगवान शिव के भक्त एक साथ सभी ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकते हैं.
इस पार्क में सिर्फ 12 ज्योतिर्लिंग ही नहीं, बल्कि 27 नक्षत्रों के बारे में भी विस्तार से जानकारी मिलेगी.
प्रयागराज के मिंटो पार्क में शिव के 12 ज्योतिर्लिंग का निर्माण कार्य अभी चल रहा है और महाकुंभ आरंभ होने से पहले भक्तों और पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा.
बता दें कि प्रयागराज कुंभ में 12 ज्योतिर्लिंगों का निर्माण भारत के नक्शे पर किया जा रहा है.
देश के जिन हिस्सों में जहां-जहां ज्योतिर्लिंग है, भारत के नक्शे पर उस-उस स्थान पर 12 ज्योतिर्लिंगों का निर्माण हो रहा है.