कामयाब बनना है तो आज से ही फॉलो करें भगवान श्रीकृष्ण की ये 5 बातें, पलट जाएगी किस्मत

Vinay Trivedi
Nov 05, 2023

भगवान श्रीकृष्ण से क्या सीख सकते हैं?

जिंदगी की रेस में दौड़ रहे सभी लोग कामयाबी पाना चाहते हैं. लेकिन क्या ये इतना आसान है? और नहीं तो ऐसी कौन सी बातें हैं जो हम भगवान श्रीकृष्ण से सीख सकते हैं.

चुनौतियों से भरी थी भगवान श्रीकृष्ण की जिंदगी

बता दें कि भगवान श्रीकृष्ण की जिंदगी जन्म से ही संघर्ष से भरी हुई थी. जन्म उनका जेल में हुआ. पालन-पोषण गोकुल में और फिर अत्याचारी मामा कंस को मारकर बाद में वे द्वारका जा बसे. इसके बाद महाभारत से धर्म की स्थापना में भी उनकी अहम भूमिका रही.

भगवान श्रीकृष्ण की किन बातों का अपनाएं?

यूं तो आपने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं की काफी कहानियां सुनी होंगी. लेकिन आज हम आपको भगवान श्रीकृष्ण की कुछ ऐसी बातों को बताएंगे जिन्हें अगर आप अपने जिंदगी में उतारेंगे तो कामयाब जरूर होंगे.

जीवन में हर चुनौती का सामना करो

भगवान श्रीकृष्ण से हम ये सीख सकते हैं कि कभी भी चुनौतियों से डरना नहीं चाहिए. उनका सामना करना चाहिए. भले ही सामने कंस जैसा अत्याचारी हो या जरासंध जैसा ताकतवर राजा. हर वक्त संघर्ष करता रहना चाहिए और जब तक सफलता ना मिले जूझते रहना चाहिए.

किताबी कीड़ा ही ना बने रहें

भगवान श्रीकृष्ण से हमें ये भी सीखने को मिलता है कि किताबी कीड़ा ही ना बने रहें. अपने आसपास के समाज को ऑब्जर्व करें. उससे सीखें. पढ़ाई के अलावा अलग-अलग चीजों को सीखें. जीवन में तरह की परिस्थिति के लिए खुद को तैयार करते रहें.

रिश्तों को निभाना ना भूलें

भगवान श्रीकृष्ण से ये भी सीखा जा सकता है कि रिश्तों को हमेशा निभाएं. जो आपको अपना मानते हैं उनका साथ कभी नहीं छोड़ें. जैसे कौरवों की सभा में जब द्रौपदी का चीरहरण हो रहा था. वहां पांडवों समेत सभी मौन थे. लेकिन जब द्रौपदी ने उन्हें सच्चे मन से याद किया तो भगवान श्रीकृष्ण ने उनकी लाज बचाई.

शांति की आखिरी उम्मीद तक युद्ध नहीं

ये बात सच है कि भगवान श्रीकृष्ण ने ही गीता का उपदेश देकर अधर्म के पक्ष में खड़े अपने ही परिजनों पर वार करने के लिए अर्जुन को समझाया था. लेकिन आपको हमेशा ये भी ध्यान रखना चाहिए कि भगवान श्रीकृष्ण ही पांडवों की तरफ से कौरवों के पास शांतिदूत बनकर गए थे.

भीड़ में लीडर बनना

ये तो सभी जानते हैं कि भगवान श्रीकृष्ण ने महाभारत में शस्त्र नहीं उठाया था. पर भगवान श्रीकृष्ण पांडवों की तरफ से सबसे बड़े लीडर थे. जब भी कोई संकट आया तो भगवान श्रीकृष्ण ने उसका हल पांडवों को बताया और बिना खुद युद्ध किए हुए धर्म की स्थापना की. बड़े-बड़े महारथी, योद्धा, यहां तक कौरव सेना के सभी योद्धा भगवान श्रीकृष्ण का उनकी लीडरशिप क्वालिटी के लिए सम्मान करते थे.

किंगमेकर बनें

भगवान श्रीकृष्ण से आप ये भी सीख सकते हैं कि किंगमेकर कैसे बनना है. अगर जिंदगी में कामयाब होना चाहते हैं तो श्रेय लेने से बचें. भगवान श्रीकृष्ण ने कई युद्ध लड़े लेकिन कभी खुद उस राज्य पर कब्जा नहीं किया. वहां किसी और को राजा बनाया.

VIEW ALL

Read Next Story