लोगों को सफलता

हम जब भी अपना घर बनाते हैं तो दिशा के अनुसार हमें अपना घर बनाना चाहिए, इससे घर के लोगों को सफलता भी मिलती है.

Apr 27, 2023

नैऋत्य कोण

नैऋत्य कोण में सीढ़ियां बनाने से घर में शुभ माना जाता है. इससे धन-संपत्ति में वृद्धि होती है.

आग्नेय कोण

आग्नेय कोण में भी आप सीढ़ियां बनावा सकते हैं इससे बच्चों को परेशानी होने की संभावना होती है.

ब्रह्म स्थान

ब्रह्म स्थान में सीढ़ियां बनवाना आपके लिए बेहद ही शुभ माना जाता है.विभिन्न प्रकार की दिक्क़ते नही आती है.

ईशान कोण

ईशान कोण यहां सीढ़ियां बनवाना आपके लिए हानिकारक हो सकता है.

गोलाकार सीढ़ियां

आपको अपने घर पर गोलाकार सीढ़ियां नही बनवानी चाहिए. इससे आपकी धन-संपत्ति में वृद्धि रुक सकती है.

टूटी-फूटी

टूटी-फूटी,असुविधाजनक सीढ़ी घर पर रहे तो घर पर क्लेश उत्पन्न हो सकता है.

सीढ़ियों के नीचे का स्थान खुला

सीढ़ियों के नीचे का स्थान खुला बनाना चाहिए. इससे आपको धन-संपत्ति में वृद्धि होती है.

सीढ़ियों के नीचे किचन,पूजाघर नहीं होना चाहिए

सीढ़ियों के नीचे किचन,पूजाघर, शौचालय ,स्टोररूम भी यहां नहीं होना चाहिए.

कबाड़ न रखें

सीढ़ियों के नीचे कभी भी आप सिलेंडर, जूता स्टैंड या कबाड़ न रखें. ऐसा करने से आपके घर पर उत्पन्न हो सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story