पैसा हाथ पर नही टिकता

कई लोगो के साथ ऐसा होता है की लाख कोशिश करते हैं उसके बाद भी पैसा हाथ पर नही टिकता है तो आप पैसो की कमी को दूर करने के लिए कुछ आसान से उपाए अपना सकते हैं.

Apr 14, 2023

घर को हमेशा साफ रखें

अपने घर को हमेशा साफ रखें. घर बेहद ही पवित्र स्थान होता है ऐसे में भूलकर भी घर को गंदा न रखें.इस उपाय को करने से घर में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है.

कांटेदार, जहरीले पेड़

घर के अंदर कभी भी आपको कांटेदार, जहरीले पेड़ नहीं लगाने चाहिए ऐसे पौधे घर के लोगों के स्वास्थ्य और धन के लिए शुभ नहीं होते हैं.

बाथरूम और शौचालय

बाथरूम और शौचालय के दरवाजे खुले न रखें. इसे खुला करने से गंदगी का वास हो जाता है इससे आपकी सेहत और आर्थिक स्थिति भी खराब होती है.

घर की झाड़ू

घर की झाड़ू को हमेशा छिपा कर रखें.और उस पर पैर लगाने से भी बचें. घर की झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है.

बर्तन में नमक

घर की उत्तर-पूर्व दिशा में किसी बर्तन में नमक रखें.इसको करने से भी आपके घर में आर्थिक स्थिति भी सही रहेगी.

टूटी हुई अलमारी

घर पर गलती से भी टूटी हुई अलमारी न रखें, यह धन हानि कराती है. कोशिश करें की इससे बचें.

तिजोरी के पास झाड़ू

तिजोरी के पास गलती से भी झाड़ू न रखें, ऐसा करने से भी आपके घर आप मां लक्ष्मी नही टिकती.

टूटी हुई कंघी

टूटी हुई कंघी का उपयोग करने से भी घर में गरीबी आती है.और पैसा आते-आते रुक जाता है.

घर में कूड़ा-कचरा

घर में कूड़ा-कचरा रखने पर भी घर पर हमेशा पैसो की तंगी बनी रहती है. इसे करने से भी बचे.

VIEW ALL

Read Next Story